Search

Friday, April 20, 2012

श्री परिक्रमा

पंथ होवे कोट कलप, प्रेम पोहोंचावे मिने पलक
जब आतम प्रेमसों लागी, द्रस्ट अंतर तबहीं जागी।।५३

करोड.ों कल्पोंका मार्ग क्यों हो, प्रेम उसे क्षण मात्रमें पार करवा देता है. जैसे ही आत्मा प्रेमरङ्गमें रङ्ग जाती है उसी समय उसकी अन्तर्दृष्टि खुल जाती है.
Love can cross the way of millions eons long in one moment. The path to God by other means will take millions of eons but by love one can reach instantly. When the soul awakens out of love, all the inner eyes will immediately be awakened (with this eye one can see God.)

जब आया प्रेम सोहागी, तब मोह जल लेहेरां भागी
जब उठे प्रेम के तरंग, ले करी स्याम के संग ।।५४

जब सुहागिनी आत्माओंको प्रियतमका प्रेम प्राप्त होता है तब उनके लिए भवसागरकी लहरें छिन्न-भिन्न हो जातीं हैं. जैसे ही उनके हृदयमें प्रेमकी तरङ्गें उठने लगतीं हैं वैसे ही वे अपने प्रियतम श्यामसुन्दरके समीप पहुँच जातीं हैं.

When the surrendered soul experiences the love of the beloved, then all the waves of ignorance due to attachment will vanish. When one experiences the vibration of love within, it takes the soul and unites with Shyam Shri Krishna.

पेहेचान हुती एते दिन, प्रेम नाहीं पिया सों भिन
पिया प्रेम पेहेचान जो एक, भेली होसी सबों में विवेक ।।५५

आज तक हमें यह ज्ञाात नहीं था कि यह प्रेम प्रियतम धनीसे भिन्न नहीं है. जो व्यक्ति प्रियतम धनी एवं प्रेमको एकरूपमें पहचानते हैं उनमें ही विवेक जागृत हुआ है ऐसा माना जाता है.
We did not know all these days, that love is not different from the beloved.(Love and beloved are one). Those who understand that the beloved Lord and love as one, they only have superior intelligence(Vivek)

जब चढे प्रेम के रस, तब हुए धामधनी वस
जब उपजे प्रेम के तरंग, तब हुआ धामधनीसों संग ।।५६

जब प्रेमरस हृदयमें उमड.ने लगेगा तभी धामधनी वशीभूत होंगे. जब हृदयमें प्रेमकी तरङ्गें उठने लगेंगी तभी धामधनीसे मिलन होगा.

When the juice of LOVE rises, then the beloved Lord of the ultimate abode also gets subdued. When the heart vibrates with love then one unites with the beloved Lord of Paramdham(nijdham) (Heart of soul)

श्री परिक्रमा

No comments:

Post a Comment